UPSSSC Calender Issued: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने भर्तियों का नया कैलेंडर जारी किया है.
जारी कैलेंडर के अनुसार, यूपी को 33,000 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी की सौगात मिल सकती है. इन भर्तियों को मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है. इसके अलावा आयोग द्वारा लंबित पुरानी भर्तियों को भी पूरा किया जाएगा.
अगले आठ महीनों में उत्तर प्रदेश में कुल 33700 रिक्तियां भरी जाएंगी. ये भर्तियां UPSSSC द्वारा आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं.
इन 33,700 में से 3768 पदों पर भर्ती के नतीजे अगस्त और सितंबर महीने में घोषित किए जाएंगे. पहले घोषित किए गए 7138 पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं अगस्त महीने से शुरू होंगी.
प्रिलिम्नरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2021 के रिजल्ट घोषित होने के बाद 22,794 पदों पर नई भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. गौरतलब है कि इस पूरी प्रक्रिया को मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.