तमिल एक्ट्रेस यशिका आनंद शनिवार देर रात एक भीषण कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं। महाबलीपुरम के पास ईस्ट कोस्ट रोड पर यह हादसा हुआ है। इस हादसे में यशिका को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनकी एक दोस्त की इस कार दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।


चश्मदीदों के मुताबिक, जिस एसयूवी कार में यशिका ट्रेवल कर रही थीं, वह नियंत्रण से बाहर हुई और डिवाइडर से टकरा गई थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी थी। जिसके कारण भारी क्षति हुई और कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां मौजूद लोग कार में सवार लोगों को बचाने पहुंचे। सोशल मीडिया पर क्षतिग्रस्त कार की फोटोज वायरल भी हो रही हैं।


यशिका की दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी की मौके पर ही मौत

यशिका समेत तीन लोगों को कार से बाहर निकाला गया था। तीनों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जबकि यशिका की दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी कार के अंदर बुरी तरह फंसी हुई थी। उन्हें बचाने के लिए मदद का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर को सुनने के बाद यशिका के पिता दिल्ली से चेन्नई आ गए हैं।


महाबलीपुरम पुलिस इस घटना की कर रही है जांच

महाबलीपुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस घटना की जांच कर रही है। यशिका की दोस्त भवानी के शव को चेंगलपेट अस्पताल में ऑटोप्सी के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि नशे की हालत में गाड़ी चलाने का मामला है। हालांकि अभी डॉक्टर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


'बिग बॉस तमिल 2' में नजर आईं थीं यशिका आनंद

बता दें कि यशिका आनंद टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस तमिल 2' में नजर आईं थीं। इसे कमल हासन ने होस्ट किया था। यशिका ने फिल्म 'कवालई वेंदम' से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया था। उन्हें कार्तिक नरेन की थ्रिलर फिल्म 'धुरुवंगल पथिनारू' से पहचान मिली थी। इसके अलावा यशिका ने 'इरुट्टु आरायिल मुराट्टू कुतु' और 'जोंबी' जैसी फिल्मों में भी काम किया। बिग बॉस तमिल में यशिका 5वें नंबर पर रही थीं। उन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'कदामाइयई सेई' की शूटिंग पूरी की है, जिसमें उनके अपोजिट एसजे सुरेश नजर आने वाली हैं।