वैक्सीनेशन में भारत का नया रिकॉर्ड:बीते दिन 88 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा, अब तक UP में सबसे ज्यादा तो लक्षदीप में सबसे कम वैक्सीनेशन (corona news)



भारत ने एक दिन में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाया है। सरकार के मुताबिक, सोमवार को देश में 88.13 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। यह अब तक देश और दुनिया में एक दिन में हुआ सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन है। देश में अब तक 6.3 करोड़ डोज लगाकर उत्तर प्रदेश टॉप पर है। सबसे कम 70 हजार डोज लक्षद्वीप में लगे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। इसके लिए देशवासियों को बधाई। इतिहास में अब तक इतने बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। भारत में सोमवार तक 55 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।

देश में 21 बार 50 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगे

देश में अब तक 21 बार 50 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 28 जून को 53 लाख, 25 जून को 70 लाख, 21 जून को 87 लाख, 3 जुलाई को 66 लाख, 13 जुलाई को 62 लाख, 17 जुलाई को 52 लाख, 19 जुलाई को 53 लाख, 22 जुलाई को 55 लाख, 26 जुलाई को 67 लाख, 29 जुलाई को 53 लाख, 30 जुलाई को 54 लाख, 31 जुलाई को 87 लाख, 2 अगस्त को 63 लाख, 3 अगस्त को 67 लाख, 6 अगस्त को 56 लाख, 7 अगस्त को 57 लाख, 9 अगस्त को 58 लाख, 12 अगस्त को 59 लाख, 13 अगस्त को 66 लाख, 14 अगस्त को 76 लाख और 16 अगस्त को 88 लाख वैक्सीन डोज लगाए गए थे।

देश में अभी रिकवरी रेट सबसे ज्यादा

इस समय भारत में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 97.57% है। यह मार्च 2020 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा है। देश में 3 करोड़ 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए थे। इसमें से 3 करोड़ 14 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं।

नए केस 154 दिन बाद सबसे कम

16 अगस्त को देश में कोरोना के 24,692 मामले दर्ज किए गए। 36,862 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए। 438 संक्रमितों की मौत हो गई। नए केस का आंकड़ा 154 दिन बाद सबसे कम रहा। इससे पहले 15 मार्च को 24,437 नए केस आए थे। सोमवार को एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी 12,610 की गिरावट दर्ज की गई है। अब कुल 3.63 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 24,692

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 36,862

बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 438

अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.22 करोड़

अब तक ठीक हुए: 3.14 करोड़

अब तक कुल मौतें: 4.32 लाख

अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.63 लाख


Targeted keywords :- hindi news, news blog, time of hindi news blog, time of hindi news, bollywood news in hindi, entertainment news in hindi, bollywood news, top news in hindi, latest news, dainik bhaskar news, aaj tak news, sports news, cricket news, cricket live score, agriculture news in hindi, corona news in hindi, corona live update.