देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) आसमान छू रही हैं. देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 का आंकड़ा पार गई है. तेल की बढ़ती कीमतों के बीच तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पेट्रोल की 'चोरी' होने का मामला सामने आया है, जहां दो युवक पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग गए. पुलिस ने इन दोनों की तलाश भी शुरू कर दी है.


हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल 105 रुपये से ऊपर बिक रहा है और आदिलाबाद में इसकी कीमत 108 रुपये के करीब पहुंच गई है. इस बीच यहां पेट्रोल की चोरी होने का मामला सामने आया है.


हुआ ये कि शनिवार को दो युवकों ने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया और फिर बिना पैसे दिए ही वहां से भाग गए. मामला मेहदीपटनम इलाके में हुआ, जहां मास्क पहने दो बाइक सवार आए और पेट्रोल डलवाने के बाद 200 रुपये दिए बगैर ही वहां से भाग गए.


तुरंत ही इस 'पेट्रोल लूट' की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद तुरंत वहां पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी पहुंची और उन्होंने युवकों का पीछा भी किया, लेकिन दोनों युवक वहां से भागने में कामयाब रहे. अब पुलिस उन दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है.


16 दिन से तेल की कीमतें स्थिर


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत ऊंचाई पर होने के बाद भी भारतीय बाजार में बीते 16 दिनों से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम स्थिर हैं. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं किया है. सोमवार को दिल्ली के बाजार में इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.