ओडिशा का भुवनेश्वर देश का पहला शहर बन गया है जहां 100% आबादी को वैक्सीन दी जा चुकी है. वहीं, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए झारखंड के जमताड़ा जा रहे हैं. बात कारोबार की करें तो गौतम अडानी अब एक नया बिजनेस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. सोमवार की सुबह और क्या कुछ है खास, आइए जानते हैं...


100 फीसदी वैक्सीनेशन, मंदिरों वाला ये शहर बना देश में नंबर वन


ओडिशा का भुवनेश्वर देश का पहला शहर बन गया है, जहां 100% आबादी को वैक्सीन दी जा चुकी है. भुवनेश्वर नगर निगम के दक्षिण-पूर्व जोनल डिप्टी कमिश्नर अंशुमान रथ ने बताया कि भुवनेश्वर शहर में 100 प्रतिशत लोगों को कोविड टीका लगाया गया है. अंशुमान रथ ने बताया कि भुवनेश्वर में 18 वर्ष से अधिक लोगों की आबादी तकरीबन 9 लाख 7 हजार है.


कर्नाटक: 38 बंदरों को जहर देकर मारा, बोरे में थे शव; HC ने लिया संज्ञान


कर्नाटक के हासन जिले में 38 बंदरों की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. हासन जिले के बेलूर तालुक के चौदानहल्ली गांव में गुरुवार तड़के करीब 38 मृत बंदर मिले थे. बताया जा रहा है कि बंदरों को बोरियों में भरकर चौदानहल्ली के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया था. इन्हें पहले जहर दिया गया था. इस मामले में 4 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.


अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्स के प्रवक्ता अजमल उमर शेनवारी ने एक इंटरव्यू में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि दानिश को तालिबान ने जिंदा पकड़ा था और बाद में उनकी हत्या कर दी थी. उन्होंने ये भी बताया कि पाकिस्तान तालिबान को फंड दे रहा है और उसका समर्थन भी कर रहा है.


वैक्सीन लगवाने झारखंड के जामताड़ा क्यों जा रहे हैं पश्चिम बंगाल के लोग?


पश्चिम बंगाल के आसनसोल में किसी झंझट से बचने के लिए यहां के लोग झारखंड के जामताड़ा जा रहे हैं, ताकि बिना किसी परेशानी के कोरोना वैक्सीन की डोज ले सकें. आसनसोल में लोगों को वैक्सीन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए लोग जामताड़ा पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. दोनों शहरों के बीच दूरी तय करने में एक घंटे का वक्त लगता है.


रिलायंस को सीधे चुनौती देने की तैयारी! अब इस कारोबार में उतरा अडानी समूह


अडानी समूह अब देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को सीधे चुनौती देने की तैयारी कर रहा है. अडानी समूह अब पेट्रोकेमिकल कारोबार में उतर रहा है. इसके लिए समूह ने अडानी पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना की है. अडानी पेट्रोकेमिकल्स के द्वारा रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, स्पेशलिटी केमिकल यूनिट्स, हाइड्रोजन और इससे जुड़े कई अन्य रसायन प्लांट स्थापित किए जाएंगे.