Tokyo Olympics 2020, Day 11 LIVE: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम ने नया इतिहास रचते हुए पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. भारत ने टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हराकर यह कारनामा किया. पूरे मैच में भारतीय टीम छाई रही. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में एक के बाद 7 पेनल्टी कॉर्नर मिले. लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति ने गोलकीपर सविता पुनिया के साथ मिलकर एक भी मौके पर उसे कामयाब नहीं होने दिया. अंतिम क्षणों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद दबाव में दिखाई दी. उसने ढेरों कोशिशें की लेकिन कप्तान रानी रामपाल की टीम ने उसे कामयाब नहीं होने दिया.
ओलंपिक इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हो. सेमीफाइनल में उसका मुकाबला अर्जेंटीना से होगा, जिसने इस मैच से पहले जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत का सोमवार का कार्यक्रम इस प्रकार है:
एथलेटिक्स:
दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट चार, भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 25 मिनट पर.
कमलप्रीत कौर, महिला चक्का फेंक फाइनल, भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से.
घुड़सवारी:
फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालीफायर, भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर.
इवेंटिंग व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल, भारतीय समयानुसार शाम पांच बजकर 15 मिनट पर.
हॉकी:
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, महिला हॉकी क्वॉर्टर फाइनल, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से.
निशानेबाजी:
संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे से.