इस महीने आम आदमी को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price Hike) की कीमत बढ़ा दी गई है.इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation/IOC) ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया है.
बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत (Non Subsidized Gas Cylinder Price)
अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (/IOC) ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 75 रुपए का इज़ाफा किया है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 884.5 रुपए का हो गया है, जो कि पहले 859.50 रुपए का था.
अगस्त में गैस सिलेंडर की कीमत (Gas Cylinder Price in August)
विगत माह 18 अगस्त को भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपए बढ़ाई गई थी. दिल्ली में इसकी कीमत 834.50 रुपए बढ़कर 859.50 रुपए हो गई थी, जो कि अब 15 दिन बाद फिर बढ़ गई है.
यानि गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है. इसके अलावा कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 911 रुपए हो गई है.
ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत (How to Check LPG Price)
अगर आप रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाएं.
यहां कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं.
आप इस लिंक पर https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx क्लिक करके अपने शहर के गैस सिलेंडर की कीमत चेक कर सकते हैं.
गौरतलब है कि हर महीने के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती हैं. इससे आम आदमी की जेब से कभी पैसा कम जाता है, तो कभी ज्यादा पैसा खर्च होता है. हलांकि, केंद्र सरकार की तरफ से एलपीजी पर सब्सिडी देने की योजना भी चल रही है, जिसके तहत सस्ते में एलपीजी उपलब्ध होता है.
Targeted keywords :- hindi news, news blog, time of hindi news blog, time of hindi news, bollywood news in hindi, entertainment news in hindi, bollywood news, top news in hindi, latest news, dainik bhaskar news, aaj tak news, sports news, cricket news, cricket live score, agriculture news in hindi.