जब से पूरे देश में कोरोना का खतरा बढ़ा है, तब से ऑफिस के लोगो जूम कॉल के सहायता से ही अपने काम का निपटारा करते हैं.
जब से पूरे देश में कोरोना का खतरा बढ़ा है, तब से ऑफिस के लोगो जूम कॉल के सहायता से ही अपने काम का निपटारा करते हैं. जूम एक तरह से कर्मचारियों और कंपनी के मालिक के लिए इस महामारी में एक ब्रिज के जैसा काम किया है. हर दिन हजारों लोग जूम के जरिए एक दूसरे से मीटिंग करते हैं और अपने कार्य के बारे में बात करते हैं.
सबसे लंबी जूम कॉल करने का किया दावा
जूम कॉल पर कई दफा बड़ी लंबी बातचीत होती है जो कई घंटो की हो जाती है. पर हाल हीं में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ने एक ट्वीट कर इतिहास रचने का दावा किया है. उन्होंने यह दावा ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए की है. उन्होंने दावा करते हुए लिखा है कि उन्होंने सबसे लंबी जूम मीटिंग की है, पूरे 7 घंटे 45 मिनट की.
7 घंटे से ज्यादा चली जूम कॉल
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर की अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने अपनी जिंदगी की शायद सबसे लंबी जूम कॉल को समाप्त किया है 7 घंटे 45 मिनट की, पेटीएम ने जैसे ही यह ट्वीट ट्विटर पर किया उनके चाहने वालों ने इस ट्वीट को वायरल कर दिया.
अब तक पेटीएम के सीईओ विजय शेखर के इस ट्वीट पर 4 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं कई ट्विटर यूजर्स ने इसपर काफी मजेदार ट्विट्स किए है. एक यूजर्स @kriptomudra ने विजय शेखर के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहा कि अभी भी आपने मेरा रिकॉर्ड नही तोड़ा है. मैने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लगातार 10 घंटे तक जूम कॉल किया था.