जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई जिलों में शुक्रवार रात जमकर बारिश हुई। बारां जिले के शाहाबाद में सबसे ज्यादा 304 MM (1 फीट) पानी बरसा, जिससे कई बरसाती नदियां, नाले उफान मारने लगे। राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश का दौर रुक-रुककर 10 घंटे से जारी है। जयपुर में आज इस मानसून सीजन की सबसे ज्यादा 77MM (3 इंच) बारिश दर्ज हुई। नागौर में तेज बारिश के कारण जयपुर-जोधपुर लाइन पर चलनी वाली 10 ट्रेनों को अजमेर, चूरू होकर संचालित किया गया। जयपुर जिले के चाकसू में भाऊ बांध बरसात अधिक होने से टूट गया है।
मौसम की स्थिति देखे तो आज अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर और टोंक में अच्छी बारिश हुई। जयपुर के ग्रामीण इलाके चाकसू, नरैणा, मौजमाबाद, सांभर, दूदू, फागी और फुलेरा एरिया में 90 MM से ज्यादा पानी बरसा। जयपुर शहर की बात करें तो यहां 77 MM बारिश दर्ज हुई, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। जयपुर में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। अरावली की पहाड़ियों पर बादल उतर आए। लोग सुबह-सुबह नाहरगढ़, गढ़गणेश और जयगढ़ की पहाड़ियों पर पहुंचे।
बारां, कोटा में नदियां उफान पर, नागौर में तेज बारिश के कारण ट्रेन का रूट बदला
शुक्रवार रात बारां जिले के शाहाबाद कस्बे में सबसे ज्यादा 304 MM बारिश हुई। राजस्थान में इस सीजन की एक दिन में दर्ज बारिश में सबसे ज्यादा मानी जा रही है। भारी बारिश के कारण यहां कई बरसाती नदियों उफान मारकर बहने लगीं, जिससे कई छोटे-छोटे गांवों का संपर्क शहर और मुख्य मार्गों से कट गया। इधर, नागौर जिले में तेज बारिश के बाद जोधपुर मंडल के गुढ़ा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के बीच रोड अंडरब्रिज पर पटरी के नीचे बड़ा कटाव हो गया, जिससे रेल यातायात ठप हो गया। इस कारण रेलवे को 10 ट्रेनों को वाया अजमेर, चूरू होकर निकालना पड़ा।
यहां हुई तेज बारिश
मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिले डेटा के मुताबिक अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 87, बहरोड़ 77, बारां के उम्मेदसागर 95, भरतपुर के नगर में 94, कुम्हेर 77, चूरू के सुजानगढ़ 101, दौसा के महुवा 73, जयपुर के चाकसू 168, नरैणा 167, मौजमाबाद 162, छापरवाड़ा 152, सांभर 142, दूदू 135, फागी 123, फुलेरा 122, सांभर 100, आमेर 67, करौली के मंडरायल 118, मासलपुर 108, कोटा के खातौली 151, पीपलदा 105, नागौर के डीडवाना 158, कुचामन 94, नावां 90, लाडनू 65, सवाई माधाेपुर के चौथ का बरवाड़ा 132, देवपुरा 100, खण्डार 70, सीकर के फतेहपुर शेखावाटी 81, लक्ष्मणगढ़ 66, दातांरामगढ़ 65, टोंक के निवाई 192, अलीगढ़ 98 और गलवा बांध में 85 मिली मीटर (MM) बारिश दर्ज हुई है।