शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त रही। जुलाई के मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़ों से बाजार के इंडेक्स रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। पहली बार BSE सेंसेक्स 54,400 और निफ्टी 16,290 के पार पहुंच गया।
रिकॉर्ड बढ़त के चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 23 मार्च 2020 के 101.86 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर, 4 अगस्त 2021 को 240.60 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। यह आंकड़ा देश की कुल GDP से भी ज्यादा है, जो 2020-21 के लिए 194.81 लाख करोड़ रुपए रही थी।
2021 में निफ्टी में अब तक 16% की बढ़त
बाजार की बढ़त को समझें, तो केवल 2021 में ही सेंसेक्स 6,519 पॉइंट यानी 13.65% और निफ्टी 2,257 पॉइंट यानी 16.14% चढ़ा है। इसके अलावा मिड कैप और IT इंडेक्स में 30% तक की बढ़त रही। इस दौरान बाजार के हैवीवेट यानी बड़े शेयर्स ने जबरदस्त उछाल भरी।
हैवीवेट में 2021 में 62% तक की उछाल
SBI का शेयर 62%, इंफोसिस का 31%, TCS का 14%, बजाज फाइनेंस का 21% और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.5% बढ़ा है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से घरेलू बाजार में इनके शेयर टॉप-10 में शामिल हैं। इनमें से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 13.23 लाख करोड़ रुपए है।
कोरोनाकाल में दोगुना बढ़ा बाजार
कोरोनाकाल में बाजार शुरुआती गिरावट के बाद रिकॉर्ड तेजी से बढ़ा है। सेंसेक्स और निफ्टी 23 मार्च के सबसे निचले स्तर से दोगुना चढ़ चुके हैं। सेंसेक्स ने 25,981 से 110% चढ़कर 54,440 पॉइंट को छुआ। इसी तरह निफ्टी भी 7160 से 114% चढ़कर 16,290 पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में बढ़त की वजह
कोरोना की दूसरी लहर के बाद जुलाई के घरेलू आर्थिक आंकड़ों में रिकवरी देखने को मिली। इसमें GST कलेक्शन सालाना आधार पर 33.14% बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 9 महीने में पहली बार जून में 92,849 हजार करोड़ रुपए हो गया था।
मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों में भी सुधार हुआ है। IHS मार्किट का मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर 55.3 हो गया है, जो जून में 50 के नीचे आ गया था। बेरोजगारी दर घटकर 6.95% रही, जो जून में 9.17% रही थी
कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती से कंपनियों का प्रॉफिट बढ़ा है। नतीजतन, फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में लिस्टेड कंपनियों ने शानदार नतीजे जारी किए। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस समेत IT कंपनियों को अच्छा प्रॉफिट हुए हैं।
मार्केट में फिलहाल कोई बड़ा IPO न होने से बाजार में कैश फ्लो बढ़ा है। हालांकि IPO लॉन्चिंग की संख्या में कमी नहीं आई है। 2021 में अब तक शेयर बाजार में 25 नए शेयरों की एंट्री हो चुकी हैं। 4 अगस्त को ही 4 IPO खुले हैं। इनमें देवयानी इंटरनेशनल, विंडलास बायोटेक, एक्सारो टाइल्स और कृष्णा डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं।
बाजार में खरीदारी की बड़ी वजह विदेशी निवेशकों (FII) की वजह से भी है। डिपॉजिटरी डेटा के मुताबिक 2021 में अब तक इक्विटी मार्केट में इनका कुल निवेश 44, 990 करोड़ रुपए का है। साथ ही घरेलू निवेशकों की बढ़ती संख्या भी बाजार में निवेश बढ़ा रही है। जनवरी 2021 तक देश में कुल डीमैट अकाउंट होल्डर्स की संख्या 5.15 करोड़ रही।
मार्केट एक्सपर्ट्स की निवेशकों के लिए राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट चंदन तापड़िया के मुताबिक निवेशकों को निवेश बनाए रखना चाहिए, क्योंकि मार्केट में बढ़त जारी रहने वाली है। ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, फेडरल बैंक और IRCTC के शेयरों पर खरीदारी की सलाह होगी। इनमें 7 से लेकर 10% तक की बढ़त देखी जा सकती है।