RRB RRC Group D CBT 1 2021:-

फेज 1 एग्‍जाम डेट्स जल्‍द होंगी जारी, यहां मिलेगा एडमिट कार्ड





RRB RRC Group D CBT 1 Exam Date, Admit Card 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्‍द ही RRC Group D CBT 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, उनके लिए कई फेज में CBT 1 परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले फेज़ के CBT 1 एग्‍जाम के लिए शेड्यूल जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in तथा रीजनल रेलवे की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम पहले फेज में होगा उन्‍हें उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी.

 

दिसंबर 2020 में, रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा था कि RRB NTPC CBT 1 2021 परीक्षा समाप्त होने के बाद RRC Group D परीक्षा शुरू होगी. NTPC परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई है. बोर्ड अब ग्रुप D भर्ती परीक्षा की डेट्स जारी करने जा रहा है. एग्‍जाम शेड्यूल अगले सप्‍ताह जारी किया जा सकता है.

 

तय शेड्यूल के अनुसार, RRC Group D परीक्षा जून 2021 में शुरू होनी थीं मगर COVID-19 के खतरे को देखते हुए NTPC परीक्षाएं बीच में रोकनी पड़ी थीं. अब अगस्‍त में Group D भर्ती परीक्षा शुरू हो सकती हैं जिसके लिए एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. कोई भी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर पा सकेंगे.

 

Targeted keywords :- education news in hindi, top news in hindi, time of hindi news blog, top news by time of hindi news blog, hindi news, Educational News In India, Shiksha News In Hindi Today, Mp Education News Today In Hindi, Result 2021, शिक्षा समाचार